5 तरीके घर बैठे पैसे कैसे कमाए (Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye)

घर बैठे पैसे कैसे कमाए (Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye)


 Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye : वर्तमान समय में बेरोजगारी लगभग चरम सीमा पर है इस समय लगभग हर एक व्यक्ति महंगाई की वजह से मजबूर होकर नौकरी की तलाश कर रहा है। ऐसे में आजकल Online Internet ज्यादा सर्च किया जा रहा है। अगर आपको अपनी इच्छा अनुसार काम नहीं मिल रहा है और आप अपनी बेरोजगारी दूर करना चाहते हैं तो ऐसे में आप Online की तरफ ध्यान दें। पैसा कमाने के कई सारे जरिए Internet पर उपलब्ध हैं। तो आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको यह बताएंगे घर बैठे पैसा कैसे कमाया जा सकता है। 


#1 – You Tube Channel के द्वारा फ्री में पैसा कमाए

YouTube आज के समय में Online पैसे कमाने की एक जबरदस्त तरीका है. क्यों की अधिकतर लोग अब Video Content देखना ज्यादा पसंद करते हैं. भारत में बहुत सारे ऐसे YouTuber हैं जिन्होंने बहुत छोटे से शुरुवात की थी और आज वे बहुत बड़े YouTuber हैं. आप थोड़ा सा दिमाग लगाकर के आसानी से घर बैठे पैसे काम सकते है.

2022 में बिना किसी खर्च के पैसा कमाने के लिए You Tube Channel बनाना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. शुरुवात में आप YouTube को Part Time भी ले सकते हैं और जब आप Youtube से पैसे कमाने लग जाओगे तो आप Full Time YouTuber बन सकते हो.

YouTube में सफलता पाने के लिए आपको अच्छा Content अपने Viewer को देना होगा तभी जाकर आपका Channel Grow होगा और आपकी कमाई होगी


#2 – फ्री में Blog बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए 

आप Blogging करके भी लाखों रुपए हर महीने कमा सकते हैं, भारत के बहुत सारे Blogger हर महीने लाखों की कमाई अपने Blog से करते हैं. 

अगर आपको Blog के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आपको बता दूँ जैसे आप अभी यह Article पढ़ रहे हो यह भी एक Blog है. आप किसी भी एक Topic के ऊपर अपना Blog बना सकते हैं और फिर Blog का SEO करके उसमें Traffic ला सकते हैं. जब आपके Blog में Traffic आने लगेगा तो आपके पास पैसे कमाने के बहुत सारे Option हो जायेंगे.

अगर आप नहीं जानते हैं कि  Blog कैसे बनायें तो आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते हो –

तो यह कुछ Blogging Tips थी जिनको Follow करके आप एक खुबसूरत Blog बना सकते हैं. 

#3 – Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमाए   

Affiliate Marketing से भी आप लाखों रुपया हर महीने कमा सकते हैं और जब आप इसमें Expert बन जाते हैं तो आपकी कमाई करोड़ों में पहुच जाती है. 

Affiliate Marketing एक Online Business की तरह है जिसमें आपके पास खुद का कोई भी Product न होकर भी आप Business कर सकते हो.

Affiliate Marketing में आपको किसी Other Company के Product को Promote करना होता है और हर एक Product को बेचने पर आपको Commission मिलता है. आप जितना अधिक Product बेचते हो आपको उतना ही अधिक Profit होता है. 

Affiliate Marketing को शुरू करने के लिए आपको किसी कंपनी के Affiliate Program को ज्वाइन करना होता है, जैसे –  Amazon. फिर वह कंपनी आपको एक Link Provide कराती है जो आपकी Affiliate Link होती है.

 अब आपको इस Link को अपने दोस्तों के साथ FaceBook, WhatsApp आदि पर शेयर करना होता है और जो भी आपके Link पर Click करके Amazon से कुछ भी खरीदता है तो इसके बदले में आपको Amazon Commission देती है जो आपकी कमाई होती है.



#4 – Freelancing करके पैसे कमाए 

Freelancing का साधारण सा मतलब है कि आप अपनी Skill को बेच के पैसे कमाते हैं. अगर आपके अन्दर कोई भी Digital Skill है तो आप Freelancer बनकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. 

बहुत सारे Business Owner अपने Digital कामों को करवाने के लिए, जैसे Web DesigningContent WritingGraphic Designing, Data Entry Etc. Freelancer को ढूढ़ते हैं जो उनका काम कर दें और बदले में वह उनको उनकी Fees या Payment देते हैं. 

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि ऐसे लोगों को कहाँ ढूढें जिनको काम करवाना है. तो ऑनलाइन इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं जिसमें खुद Business Owner Freelancer को ढूंढते हैं और उनको काम देते हैं. जैसे कि –

  • Freelancer.Com 
  • Upwork 
  • Fiverr 
  • Guru.Com 

आप इन वेबसाइट में जाकर अपना Account बना सकते हैं और अपनी Skill को Add कर सकते हैं. जिससे आपको काम मिल जायेगा.

Freelancer वेबसाइट में Competition बहुत अधिक होता है आपको शुरुवात में काम पाने के लिए कुछ समय लग सकता है लेकिन आप कुछ टिप्स को फॉलो करके Freelancer में जल्दी काम पा सकते हो – 

  • अपनी Profile को Attractive बनायें 
  • अपनी Skill में Perfect रहें 
  • जब आपको काम मिलेगा तो समय पर काम को पूरा करें
  • अपने Clint से फीडबैक मांगे और उसे अपने Profile में Add करें 

आप इन सभी Tips को फॉलो करके जल्दी काम पा सकते हैं.

#5 – Drop Shipping से पैसे कमाए 

Drop Shipping के बारे में आपमें से बहुत कम लोग जानते हैं. Drop Shipping Online पैसे कमाने का अच्छा तरीका है. 

Drop Shipping के काम में आपको एक E-Commers वेबसाइट के Product को दूसरी E-Commers वेबसाइट पर अधिक Price में बेचना पड़ता है. जैसे कि आप Amazon के 100 रूपये के Product को EBay में 120 रूपये में बेचना है. 

जैसे ही आपके पास Order आता है तो आपको उस Product को Supply करने वाली कंपनी के पास भेज देना है, फिर वह कंपनी आपकी तरफ से Order को पंहुचा देती है. और 20 रूपये का मुनाफा आपको हो जाता है.

इसी प्रकार से आप Drop Shipping के काम से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं. तो देखा दोस्तों आपने आपके पास बिना किसी Product के भी Drop Shipping से कैसे पैसे कमा सकते हैं. और इसमें न ही Product को ग्राहक तक पुहुचाने का झंझट उठाना पड़ता है. 

Post a Comment

0 Comments